मुंबई। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत के सात दिवसीय दौरे पर है। 18 जनवरी (गुरुवार) को नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ मुंबई दौर के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मसलों पर बात की, वहीं एक खास कार्यक्रम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए भी रखा। यहां उन्होंने मुंबई हमले में बचाए गए बच्चे मोशे के साथ मेमोरियल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ताज महल पैलेस में आयोजित शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की। इस खास कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय बच्चन, यूटीवी के सीईओ रोनी स्क्रूवाला और करण जौहर ने फूलों के गुलदस्ते के साथ बेंजामिन और उनकी पत्नी सारा का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड शाहंशाह, पीएम नेतन्याहू से इस मुलाकात में अमिताभ बच्चन समेत ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, इम्तियाज अली, रोनी स्क्रूवाला, सारा अली खान, मधुर भंडारकर, विवेक ओबरॉय, सुभाष घई, प्रसून जोशी और कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। फिल्मी सितारों के साथ ली गई सेल्फी को बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘द एलन शो’ ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया-‘क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी ऑस्कर में ली गई हॉलीवुड सेल्फी को पछाड़ देगी?’ इस इवेंट के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री को हिन्दी सिनेमा की तमाम खासियतों से रूबरू कराया गया। इजराइल में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज बढ़ते देख वहाँ के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बॉलीवुड के कुछ निर्माताओं और कलाकारों को संबोधित करते हुए वहाँ आकर मूवी बनाने का न्योता दिया। उन्होंने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य बॉलीवुड और इजरायल के बीच संबंधों को बढ़ावा देना है और बॉलीवुड के उत्पादकों को इज़राइल में आने और शूट करने के लिए प्रोत्साहित करना है।” प्रधानमंत्री नेतन्याहू बॉलीवुड के लोगों को संदेश भी देंगे। बिग बी अपने इसरायली फैंस के टच में रहकर उनसे इंटरैक्ट करते रहते। उन्होंने ये भी कहा कि अमिताभ बच्चन इजरायल में सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार हैं। बच्चन इंटरनेट पर इज़राइली प्रशंसकों के साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं और ब्लॉग्स भी लिखते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं, फिर मुझे अमिताभ बच्चन के जलवे का अहसास हुआ। उनके पास मुझसे ज्यादा 30 मिलियन ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स है। इजरायल भी बॉलीवुड को पसंद करता है और मैं भी आपको पसंद करता हूं। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा, ‘विश्व बॉलीवुड से प्यार करता है, इजरायल बॉलीवुड से प्यार करता है, मैं बॉलीवुड से प्यार करता हूं।