आमतौर पर कर्मचारी ऑफिस को तनाव वाली जगह ही मानते हैं. वर्क प्रेशर और हर महीने टारगेट पूरा करने की दौड़ की वजह से कुछ कर्मचारियों के चेहरे पर तनाव स्पष्ट नजर भी आने लगती है. लेकिन अगर आप टेंशन और तनाव से दूर रहना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर ऑफिस में खुश रह सकते हैं…
ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा रिश्ता रखें. जाहिर है दफ्तर में कुछ ऐसे लोग भी होंगे, जिनका बिहेवियर आपको पसंद नहीं आता होगा, लेकिन उनमें भी कोई खास बात जरूर होगी. इसलिए अपने सहकर्मियों की खास बातों को सीखने की कोशिश करें और माहौल दोस्ताना बनाए रखें. क्योंकि ऑफिस में काम का तनाव तो पहले से ही मौजूद होता है, ऐसे में अगर वातावरण में भी तनाव हो जाए तो काम करना बोझ लगने लगेगा.